बलिया : राजीव कुमार यादव,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलिया ने बताया है कि मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्डरी, सीनियर सेकेण्डरी, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2023 की परीक्षा आवेदन पत्रों हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।उक्त दिशा-निर्देश में परीक्षार्थियों, मदरसों, एवं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के लिए अलग-अलग निर्देश दिये गये हैं। राज्य अनुदानित मदरसों में अधिकतम 500 तथा गैर अनुदानित मदरसों में अधिकतम 400 छात्र संख्या फार्म ऑनलाईन करने हेतु निर्धारित है। संस्थागत तथा व्यक्तिगत छात्र/छात्राओं हेतु अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया गया है।
परीक्षा आवेदन फार्म वही मदरसे ऑनलाईन करायेंगे जो मदरसा पोर्टल पर लाक् हैं । अतः मदरसा पोर्टल की वेबसाईट- www.madarsaboard.upsdc.gov.in पर त्रुटिरहित आन्लाईन आवेदन की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, यदि आन्लाईन आवेदन करने में कोई कठिनाई उत्पन्न हो रही है तो जनपद स्तरीय कार्यालय से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।