लखनऊ : कोविड-19 के नए वैरिएंट के प्रसार के दृष्टिगत रोडवेज बसों में सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित कराए पालन – दयाशंकर सिंह

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने आज परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोविड-19 के नए वेरिएंट बी एफ-7 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए निगम की बसों में कोविड सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराया जाए। जिससे कि लोगों के जीवन की सुरक्षा की जा सके।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के एम०डी० संजय कुमार ने बताया है कि उक्त निर्देशों के अनुपालन में सभी क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि कोविड-19 के दृष्टिगत बसों/बस स्टेशनों पर सावधानी बरतने और यात्रियों को मास्क का प्रयोग करने हेतु बसों में स्टीकर, बस स्टेशनों पर फ्लेक्स बोर्ड, पोस्टर एवं पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से घोषणा के द्वारा जागरूक करने की कार्यवाही करें, तथा अभियान चलाकर यह कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित की जाए।

Leave a Comment