वाराणसी : राजेश गुप्ता ने किया 63 वां डोनेशन

वाराणसी : लहरतारा स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल में कैंसर से पीड़ित छत्तीसगढ़ की महिला को पैगम्बर पुर सारनाथ निवासी के आर के संस्थापक सचिव राजेश गुप्ता ने आज अपना 63 वां डोनेशन किया।

काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब के संस्थापक अध्यक्ष नीरज पारिख ने कहा कि वाराणसी में हमारी संस्था दिन रात सेवा में लगी रहती है। हम मदद उसी की करते है जिसका कोई नही है। यहाँ सुदूर प्रदेश से आने वाले मरीजों को ब्लड, प्लेटलेट्स मुहैया कराने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]