फिरोजाबाद –
यूपी सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं और छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जीआरपी टूण्डला पुलिस ने आज बुधवार को शीतल वर्मा नामक छात्रा को 1 दिन का थाने का पदभार सौंपा। जीआरपी थाने का पदभार संभालने के बाद शीतल वर्मा ने स्टेशन परिसर का दौरा किया।वहीं पुलिस बल के साथ गाड़ियों में चेकिंग कर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए महिला हेल्पलाइन 1090 पर और 112 पुलिस हेल्पलाइन पर अपनी किसी भी तरह की शिकायत को दर्ज कराने हेतु जागरूक किया।छात्रा शीतल वर्मा ने जीआरपी थाने का अपराध रजिस्टर और उपस्थिति रजिस्टर को भी चेक किया।इसके साथ ही सभी कर्मियों से थाना परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।साथ ही थाने में आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने की सलाह दी।वही छात्रा शीतल वर्मा ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को कोरोनावायरस के प्रति सावधानी बरतने हुए मास्क लगाने व शोसल डिस्टेंस का पालन करने के लिए प्रेरित किया।