महराजगंज : एक तरफ जिला प्रशासन पराली न जलाने को लेकर व्यापक स्तर पर जन जागरुकता चलाते हुए किसानों को पराली न जलाकर उसके प्रबंधन के तमाम तरीकों को बताने में लगा हुआ है और ब्लॉक मुख्यालय में कृषि रक्षा इकाइयों पर पराली को कम्पोस्ट बनाने हेतु कई रसायनों की उपलब्धता को लेकर भी ग्राम स्तर तक जागरूक किया जा रहा है परन्तु अभी भी बहुत से ऐसे किसान हैं जो इन जागरुकता और प्रदूषण से कोई लेना देना नहीं समझ रहे हैं और बेरोकटोक पराली जला रहे हैं।
पनियरा नगर पंचायत के बड़वार क्षेत्र में शनिवार की देर शाम पराली जलाते हुए दो किसानों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और । मौके से पहुंची पुलिस हेड कांस्टेबल यासीन खेत में लगी आग को बुझाने का प्रयास करते देखे जा सकते हैं!
न्यूज़ ऑफ इंडिया