बलिया : टाउन पालीटेक्निक में विश्वकर्मा पूजन समारोह कर्मशाला विभाग में प्रधानाचार्य इ. ब्रजभूषण समेत संस्था के शिक्षक-कर्मचारियों, छात्र-छात्राओ एवं बाहर से आये गणमान्य अतिथियो की उपस्थिती मे भव्य हवन पूजन एवं प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।पूजन समारोह का मुख्य आकर्षण भव्य हवन रहा जिसमें प्रधानाचार्य समेत सभी लोग ग्रुप में क्रमश: सम्मिलित हुए। अन्त में भगवान की भव्य आरती उतारी गयी।
इस मौके पर संस्था के प्रधानाचार्य इं० ब्रज भूषण ने कहा कि पिता वास्तुदेव एवं माता अंगिरसी के पुत्र विश्वकर्मा पिता की भाँति वास्तु कला के अद्वितीय आचार्य बने। सतयुग का स्वर्ग लोक, त्रेता युग की लंका, द्वापर की द्वारिका और कलयुग का हस्तिनापुर आदि विश्वकर्मा भगवान की रचनाएँ है। धन-धान्य एवं सुख-समृद्धि की अभिलाषा रखने वाले आगो को विश्वकर्मा भगवान की पूजा मंगलदायी है।संस्था की कुशलता हेतु भगवान से प्राथना करते हुए कहा कि हम सभी शिक्षक-कर्मचारीगण,छात्र-छात्राएं स्वस्थ-सुखी एवं दिर्घायु रहे तथा पूरे मनोयोग से अपने कर्त्तव्य पथ पर अग्रसर रहे।
समारोह के दौरान सम्मिलित लोगो में इं. जय प्रकाश पाण्डेय, अनिल कुमार शर्मा, ले. रविशंकर, इं. राकेश कुमार यादव, इं. दिग्विजय नारायण सिंह, विनोद कुमार, निखिलेन्द्र नाथ मिश्र, आलोक कुमार सिंह, शक्ति प्रकाश मौर्या, पंकज वर्मा, रजनीकान्त श्रीवास्तव, राजनाथ,आशुतोष राय, रवि सिंह ,जितेन्द्र पांडेय,अंशुमान गौतम, राधेश्याम, कृष्णा, सुरेश, सुमित कुमार सिंह, मनोज कुमार, अजित सिंह अजित पटेल आदि रहे।पूजा पं० अवधेश पाण्डेय ने सम्पन्न कराया। पूजन समारोह की अध्यक्षता विनोद कुमार ने की तथा संचालन निखिलेन्द्र नाथ मिश्र ने किया।