संतकबीरनगर –
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। इससे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह व खुशी देखने को मिल रहा है। बिहार में भाजपा के विजई होने पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर लोगों के बीच खुशी जाहिर की। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय बहादुर सिंह ने अपने कैम्प कार्यालय पर लोगों के बीच मिठाइयां बांटी और कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रही है ।बिहार की जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया है। उन्होंने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।