



लखनऊ : राजधानी के एल्डिको स्थित डी.पी.एस. स्कूल में खेल दिवस मनाया गया। सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इस प्रतियोगिता में डी.पी.एस. एल्डिको के खिलाड़ियों ने अपनी सहभागिता दी।
भारत के प्रसिद्व खिलाड़ी हॉकी के जादूगर की उपाधि से विभूषित मेजर ध्यान चंद के वर्षगाँठ के अवसर पर डी.पी.एस. एल्डिको ने खेल दिवस का आयोजन किया। जिसके अन्तर्गत क्रास कंट्री रेस का आयोजन किया गया जिसमें 200 से 250 बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मनीषा अंथवाल ने झण्डी दिखाकर दौड़ का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लू बैच एम्पाइर और कॉमनवेल्थ में रेफरी रहे अमित कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्या मनीषा अंथवाल ने प्रत्येक वर्ग के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजयी खिलाडियों को पुरस्कृत किया।
न्यूज़ ऑफ इंडिया