बलिया : पुलिस ने अवैध गांजा के साथ चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

बलिया : पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस को मिली सफलता ।

प्राप्त समाचार के अनुसार प्र0नि0 हल्दी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 शिवमूर्ति तिवारी, उ0नि0 राधेश्याम सरोज, उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय मय फोर्स के द्वारा अभियुक्त अभिमन्यु सिंह पुत्र स्व0 नरसिंह सिंह निवासी भरसौता थाना हल्दी जनपद बलिया को 1.63 मि0ग्राम नाजायज ब्राऊन सुगर के साथ बादिलपुर तिराहा बहदग्राम बादिलपुर के पास से गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त संजय राम पुत्र सीताराम निवासी बाबूबेल थाना हल्दी जनपद बलिया को 1.6 किलो गांजा के साथ मलिकपुरा तिराहा बहदग्राम मझौवा से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त मिथिलेश सिंह उर्फ टट्टू सिंह पुत्र स्व0 त्रिलोकी नाथ सिंह साकिन बादिलपुर गहलौत बस्ती थाना हल्दी जनपद बलिया के कब्जे से 2 किलो नाजायज गाँजा के साथ सीताकुण्ड तिराहा से चैनछपरा की ओर जाने वाली सड़क पर बरामद किया गया।

अभियुक्ता शिवकुमारी देवी W/O श्रीकान्त राम R/O भरसौता PS हल्दी बलिया के कब्जे से भरसौता इण्डियन पेट्रोल पम्प के सामने NH 31 के किनारे बहदग्राम भरसौता से 1.6 किग्रा गांजा बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध N.D.P.S. ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया ।

Leave a Comment