बलिया : दिव्य दुर्गेश सिन्हा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया है कि रजिस्ट्रार / निरीक्षक उoप्रo मदरसा शिक्षा परिषद 704 जवाहर भवन, लखनऊ के कार्यालय ज्ञाप दिनांक-25 अगस्त 2022 के अनुपालन में जनपद के समस्त प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या एवं छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि कंण्डी, सीनियर सेकेण्ड्री, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2022 की लिखित उत्तर पुस्तिकाओं की सन्निरीक्षा हेतु आनलाईन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि दिनांक-07 सितम्बर 2022 निर्धारित की गयी है। इस हेतु प्रति विषय की दर से सन्निरीक्षा शुल्क 300.00 रुपया ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक 03 सितम्बर 2022 है। सन्निरीक्षा हेतु आवेदन आनलाईन ही मान्य होंगे। आफ-लाईन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे । आनलाईन सन्निरीक्षा के आवेदन भरे जाने की व्यवस्था, आवश्यक माड्यूल / लिक मदरसों के लागिन पर उपलब्ध होगा । इस कार्य हेतु मदरसे के प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे।
जनपद के सभी मदरसा प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या एवं छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि मदरसा पोर्टल पर दी गयी व्यवस्था के अनुसार सन्निरीक्षा आवेदन हेतु उपरोक्तानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए दिनांक 09.09.2022 को समय 12:00 बजे तक चालान की मूल प्रति कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।