मऊ : प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर यू पी सिंह का लखनऊ मेदांता अस्पताल में निधन

मऊ : डा० यूपी सिंह मऊ में अपनी चिकित्सा सेवा देते थे और प्रख्यात मेडिसिन के डाक्टर थे, ऐसा कहा जाता था कि डा०यूपी सिंह किसी पेसेंट को अच्छे से देख लेते थे तो बिना कोई जांच कराए ही वह रोग को जान लेते थे।पूर्वांचल में वह एक ऐसे डाक्टर थे जो आज की आधुनिक चिकित्सा पद्धति के बावजूद नाड़ी ज्ञान था और नाड़ी पकड़ कर रोग को जान लेते थे और बिना टेस्ट कराए ही असाध्य से असाध्य रोग जानकर उसका ईलाज भी कर देते थे।यही कारण था उनके पास बहुत दूर दूर से लोग ईलाज करवाने आया करते थे ।

विगत दिनों वह खुद लीवर सिरोसिस से पीड़ित हो गए और अपना ईलाज खुद न कर पाए सूत्र बताते हैं कि उनको शराब पीने की लत लग गई थी और वह बढ़ती ही गई और एक दिन मौत के मुंह तक पहुंच गए हकीकत में देखा जाए तो आज के समय में इस तरह के योग्य डाक्टरों की कमी है।डा० यूपी सिंह के निधन से मऊ में चिकित्सा के क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है। इनके निधन से आमजन ने दुख प्रकट किया है।

Leave a Comment