आसाम : इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बारपेटा की जिला इकाई का सर्वसम्मति से हुआ गठन

आसाम : इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, बारपेटा, आसाम जिला इकाई की वार्षिक आम बैठक बारपेटा जिले में बिकालांग एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित की गई। वार्षिक आमसभा के अनुरूप कार्यालय परिसर में पौधे लगाए जाते हैं। बारपेटा के युवा व्यापारी और गरिया मारिया जातीय परिषद के वित्त सचिव लिटन चौधरी ने पौधे लगाए। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बारपेटा जिले की आम सभा की अध्यक्षता शेख रहमत उल्लाह एवं संचालन मंजीत दास ने किया । जिला महासचिव मंजीत दास ने पिछले साल के क्रियाकलाप की रिपोर्ट पढ़ी।

बैठक में बारपेटा जिला इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक नई कमेटी का गठन किया गया। वरिष्ठ खेल पत्रकार बारपेटा के द्विजेंद्र नाथ दास और वरिष्ठ पत्रकार पुलेन दास – (जिला संरक्षक), शेख रहमत उल्लाह – (जिला अध्यक्ष), अजीजुल हक – जिला कार्यवाहक अध्यक्ष), गीतांजलि शर्मा एवं इब्राहिम खलील – (जिला उपाध्यक्ष), मंजीत दास – (जिला महासचिव),शफीक उद्दीन अहमद और कौशिक दास – (जिला सचिव), सैयद अफताब हुसैन – (जिला संगठन सचिव), मौसम नाजिम – (जिला सचिव), मोफिदुल हक – (जिला मिडिया इंचार्ज), फारूक अहमद एंव शाहिदुल इस्लाम (जिला कोषाध्यक्ष) का सर्वसम्मति से चयन किया गया। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन आसाम मे प्रदीप कुमार सरकार का नाम प्रदेश सदस्य के रूप में नामित कर एक पूर्ण समिति का गठन किया।

Leave a Comment