बलिया : पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में जनपद बलिया में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भीमपुरा मय फोर्स द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर नेवादा पुलिया बहद ग्राम नेवादा से दिनांक 23.06.2022 समय 18.35 बजे 01 नफर अभियुक्त निर्मल उर्फ पुष्पक सिंह उर्फ चिन्टू सिंह पुत्र स्व0 शमशेर बहादुर सिंह निवासी भीमपुरा को एक अदद तमंचा नाजायज .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 137/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि साहब मैं कई बार जेल जा चुका हूँ पुनः उसके अपराध के बारे में पूंछा गया तो बताया कि साहब मुझे याद नही परन्तु मार्च के महीने में अपने थाना क्षेत्र के ग्राम औराईकला में शेषनाथ सिंह के ट्यूबेल से एक मोटर चोरी से खोलकर ले जाकर अपने घर पर बोरे में रखकर छिपा दिया था । और कुछ समय पश्चात मामला शान्त हो जाने पर यही मोटर साइकिल नं0 UP60AM 7153 पल्सर खरीदने के बाद चोरी का वही मोटर बेचने की फिराक में लगा था कि अचानक एक दिन एक कबाड़ी वाले से मुलाकात सिकरिया नहर पुलिया पर हो गयी उससे बातचीत कर घर से मोटर को बोरे में भरकर अपनी मोटर सा0 पर लादकर ले जाकर छब्बीस सौ रुपये में बेच दिया था ।