फतेहपुर : क्रेडिट कार्ड डीएक्टिवेट करने का झांसा देकर खाते से उड़ाई हजारों की रकम

फतेहपुर : क्रेडिट कार्ड डीएक्टिवेट करने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने एक युवक के खाते से हजारों की रकम पार कर दी। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन निवासी कमलेश कुमार ने बताया कि उसके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है। 9 जुलाई को उनके फोन में एक कॉल आई। कॉलर ने क्रेडिट कार्ड डिएक्टिवेट करने के लिए एसबीआईक्यूएस ऐप डाउनलोड कर डीएक्टिवेट क्रेडिट कार्ड और कार्ड के नंबर और जन्मतिथि ऐप में दर्ज करवाई। इसके कुछ देर बाद उनके खाते से पहली बार में 35577.50 रुपया और दूसरी बार मे 48696 रुपया निकल गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली में की। कोतवाल अमित मिश्रा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

रिपोर्ट – मलय पांडेय

Leave a Comment