फतेहपुर : मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने के नाम पर एक परिवार ने युवक को लाखों की चपत लगा दी। पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत एसपी से की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सदर कोतवाली क्षेत्र के खुसवक्त रायनगर निवासी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि उनके पिता के परिचित राम प्रकाश सिंह उनकी पत्नी शशि सिंह, पुत्र आशुतोष सिंह, और उसके एक साथी शैलेन्द्र सिंह निवासी हरिहरगंज ने मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। और बदले में चार लाख रुपयों की मांग की। पीड़ित उनके झांसे में आ गया। युवक और उसके परिवार ने 2019 से 2020 के बीच अलग अलग तिथियों में तीन लाख बानबे हजार रुपया उनके खाते में ट्रांसफर किया।
कोरोना का बहाना बनाकर आरोपी कई दिन टाल मटोल करते रहे। दो वर्ष दिन बीत जाने के बाद भी जब युवक की नौकरी नहीं लगी तो युवक 10 अप्रैल 2022 को आशुतोष के घर जाकर अपना पैसा वापस मांगा तो आशुतोष और उसके माता पिता ने गाली गलौज की। दोबारा आने पर जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की। कोतवाल अमित मिश्रा ने बताया की मामले में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
रिपोर्ट – मलय पांडेय