समाज का सच्चा सेवक होता है अधिवक्ता : उमाशंकर सिंह
रिपोर्ट – संजय शर्मा
बलिया (रसड़ा)-
तहसील बार एसोसिएशन रसड़ा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का बुधवार को अधिवक्ता भवन में सम्पन्न हुआ। जिसमें चुनाव अधिकारी उदयनारायण सिंह मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह ,एसडीएम मोतीलाल यादव की उपस्थिति में ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह, महामंत्री आलोक कुमार उर्फ टाइगर बाबा के साथ मनोज कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष कनिष्ठ ,शैलेंद्र कुमार, संयुक्त मंत्री, प्रशासक रमेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पद पर संजय दत्त एडवाकेट, संयुक्त मंत्री, प्रकाशन हेतु सुनील कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पद हेतु अशोक कुमार, लेखा परीक्षक पद हेतु कपिलेश्वर दयाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एसडीएम रसड़ा के साथ सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को अधिवक्ताआें ने फूल-मालाआें से स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्री सिंह ने कहा कि अधिवक्ता समाज का सच्चा सेवक होता है। इस लिए इस संगठन के पदाधिकारियों का दायित्व है कि वे बार बेंच के बीच मधुर संबंध स्थापित कर वादकारियों के हितों का ख्याल रखें। क्योंकि की उनके समाज सेवा की। उपादेयता तभी सार्थक होगी जब बार बेंच के सामंजस्य से कोर्ट अधिक से अधिक चले। उन्होंने यहां अपने प्रयास से उत्कृष्ट भवन व विकास करने का आश्वासन दिया। एसडीएम मोतीलाल यादव ने भी अपना पूरा सहयोग देने व बार से भी सहयोग देते रहने की बात कही। इस अवसर पर अधिवक्ता केदार बाबू,शिशिर श्रीवास्तव, सुनील चौरसिया, जगदीश यादव, श्री प्रकाश तिवारी, विपिन श्रीवास्तव, गिरिश नारायण सिंह, मंजीत सिंह, त्रिलोकी नाथ सिंह आदि ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता कमलेश तिवारी व संचालन पूर्व महामंत्री रमेशचंद्र त्रिपाठी ने किया।