मुरादाबाद :-
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के कटरा नाज में उस समय हड़कंप मच गया जब तीन दुकानों को प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के द्वारा सीज कर दिया गया। जिसमे बताया गया कि कटरा नाज दुकान स्वामी विनीत शंकर ने प्रथमा बैंक से 1 करोड़ रुपए का लोन लिया जो कि समय पर चुका नही सका। जिसको लेकर आज कटरा नाज में बैंक कर्मी के साथ पुलिसकर्मी के साथ पहुँच कर तीनों दुकानों को बैंक के द्वारा सीज किया गया।जिसको देख कर स्वामी के होश उड़ गए ।बैंक का लोन न चुका पाने के कारण दुकानों को आज बैंक ने किया जब्त ।डीएम और पुलिस के सहयोग से आज दुकानों का भौतिक कब्जा लिया गया ।