सहारनपुर : पुलिस ने अवैध डीजल ले जा रहे ट्रक के चालक को किया गिरफ्तार , 15 ड्रम डीजल हुवा बरामद

सहारनपुर : थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा अवैध डीजल ले जाते हुए ट्रक चालक गिरफ्तार, कब्जे से 15 ड्रम में (करीब 3200 लीटर) अवैध डीजल व ट्रक बरामद किया गया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी बेहट के निकट पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी निरीक्षक ह्रदय नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 21.06.2022 को दौराने चैकिंग समय करीब 19.30 बजे बादशाहीबाग चौकी से आगे विकासनगर की तरफ से आते हुए एक ट्रक संख्या HP-38F-8498 को चैक किया गया तो ट्रक में 15 ड्रम प्लास्टिक जिनमें प्रत्येक ड्रम में 200-200 लीटर डीजल जो पोंटा साहिब हिमाचल प्रदेश से अनुचित लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सहारनपुर में लाया जा रहा था।

चालक अरशद अली पुत्र असगर निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर से डीजल के कागजात मांगे गये तो कोई भी वैध कागजात नही दिखा सका। बरामद अवैध डीजल के आधार पर चालक अरशद अली पुत्र असगर निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर व ट्रक मालिक राजीव कुमार निवासी सहारनपुर के विरुद्ध थाना मिर्जापुर पर मु0अ0सं0 140/22 धारा 2/3 आवश्यक वस्तु अधि0 पंजीकृत किया गया है।

पूछताछ में चालक अरशद अली पुत्र असगर निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर ने दौराने पूछताछ बताया कि मैं, ट्रक मालिक राजीव कुमार निवासी सहारनपुर के कहने पर ईंट उतार कर पोंटा साहिब से डीजल भरकर लाया हूँ। एक सप्ताह पहले भी ट्रक मालिक के कहने पर ही 07 ड्रम डीजल लाया था। मौके से गिरफ्तार चालक अरशद अली पुत्र असगर निवासी उपरोक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

न्यूज़ ऑफ इंडिया

Leave a Comment