सहारनपुर : पुलिस ने ट्रक चोरी में चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार , भेजा जेल

सहारनपुर : थाना देवबन्द, सहारनपुर पुलिस द्वारा ट्रक चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये 04 अभियुक्त गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी किये गये ट्रक की नम्बर प्लेट, अवैध असलहा/कारतूस व चाकू बरामद किये गए ।

सहारनपुर पुलिस द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 01/05/2022 को वादी मुकदमा सुधीर कुमार पुत्र सुबेश चन्द निवासी ग्राम किशनपुर माजरा जडौदा पाण्डा थाना बडगाँव जिला सहारनपुर द्वारा अपने ट्रक नम्बर यू0पी011 टी0 4794 के चोरी होने के सम्बन्ध मे थाना देवबंद पर लिखित तहरीर दी गई थी जिसके आधार पर थाना देवबंद पर मु0अ0सं0 257/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था।

जिसके सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा आदेशो व निर्देशो के क्रम में पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण सहारनपुर एवं क्षेत्राधिकारी देवबन्द के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा के कुशल नेतृत्व में थाना देवबंद पुलिस द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1-मुस्तकीम पुत्र हबीब नि0 कासिमपुर नवादा थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर,2-मुनीफ पुत्र रईस नि0 मौ0 खालापार मछियारो वाली मस्जिद थाना को0नगर मु0नगर,3-चरण सिंह पुत्र दिलेराम नि0 ग्राम सन्हेटी थाना झबरेड़ा जनपद उत्तराखण्ड,4-मोहन पुत्र गुरदेव नि0 ग्राम दाबकी गुर्जर थाना पातड़ा जिला पटियाला पंजाब* को भायला से नूनाबडी जाने वाले रास्ते पर नहर के पुल के पास से समय करीब-14.30 बजे गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से चोरी किय़े गये ट्रक नं0 UP11T4794 के पार्टस (चैसिस नम्बर) व नम्बर प्लेट, ड्राईविंग लाईसंस, आधार कार्ड, स्टांप व नाजायज अस्लाह व चाकू बरामद हुये।

अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना देवबंद पर मु0अ0सं0- 401/2022 धारा 3/25 आर्म्स अधिनियम व मु0अ0सं0- 402/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0- 403/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0- 404/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जा रहे है तथा मु0अ0सं0 257/22 धारा 379 भादवि मे धारा 411/34 भादवि की बढोतरी की गई है।

न्यूज़ ऑफ इंडिया

Leave a Comment