हमीरपुर : इंटर की परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ?

हमीरपुर : जिले में इंटरमीडिएट के छात्र अंश निषाद ने परीक्षा में फेल होने से आहत होकर फांसी लगाकर जान दे दी। कमरे में फांसी के फंदे पर उसका शव झूलता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के भेजा ।

जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र के मोराकांदर निवासी महेंद्र निषाद का पुत्र अंश निषाद (17) शहर में अपने चाचा सुरेंद्र के यहां मोहल्ला रमेड़ी में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वो श्री विद्यामंदिर इंटर कॉलेज का छात्र था। उंसने 12 वी की परीक्षा मैथ सब्जेक्ट से दी थी,कल जारी परीक्षा के परिणाम में वह गणित विषय मे फेल हो गया था। उसे महज 100 में 15 अंक ही मिले थे ,परीक्षा में फेल होने से आहत अंश ने रात में ही कमरे में रस्सी से फांसी लगा ली ,मौके पर पहुची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]