लखनऊ : राजधानी के चौक स्टेडियम में आयोजित आकाश किशोर फुटबॉल टूर्नामेंट में स्टार 11 क्लब चैंपियन बना। स्टार ने एलडीए को पेनैल्टी शूटआउट में 6-5 हराकर फाइनल में जीत दर्ज की। पहली सेमीफाइनल में स्टार 11 ने सिद्धार्थ ग्लोबल को 10 हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में एलडीए ने डिवाइन एफसी को हराकर फाइनल मैच खेला।
इस प्रतियोगिता का आयोजन डिवाइन स्पोर्ट्स द्वारा कराया गया। एएसपी अनिल यादव व प्रशांत भाटिया ने पुरुस्कार वितरण कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव जीतू, डिवाइन स्पोर्ट्स के डायरेक्टर शुभांकर भानु, हेड कोच अभिषेक मिश्रा, अमित यादव, एडवोकेट अनुराग यादव आदि लोग उपस्थित रहें।
न्यूज़ ऑफ इंडिया