बलिया –
विकासखंड हनुमानगंज अंतर्गत ग्राम सभा वैना के ग्राम दानी गिरि की मठाया निवासी बृजेश गिरि द्वारा जिलाधिकारी और मुख्यविकास अधिकारी को प्रेषित शिकायतों की जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पूर्त्ति अधिकारी के नेतृत्व पहुंची तीन सदस्यीय जांच टीम हंगामे की भेंट चढ़ गई। हंगामा होने के कारण बिना जांच कार्य पूरा किये ही टीम को मुख्यालय वैरंग लौटना पड़ा। बुधवार की दोपहर कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर जैसे ही तीन सदस्यी जांच टीम पहुंची हंगामा शुरु हो गया। इस सम्बंध में शिकायत करता का आरोप है कि हंगामा ग्राम प्रधान पति के इशारे पर कुछ आवंछनिय तत्वो द्वारा जांच कार्य को प्रभावित करने लिए किया गया और हंगामे की स्थिति उत्पन्न की गयी ताकि जांच कार्य न हो सके।उन्होंने बताया कि उक्त ग्राम में वित्तीय वर्ष 2016 से 2019-20 के दौरान विकास के कार्यों में अनियमितता और भ्रष्टाचार किया गया ।जिसकी शिकायत पर तों जांच पहुंची लेकिन वहाँ हंगामा किया गया। जब कि डीएसओ बलिया द्वारा फेफना थानाध्यक्ष को विगत 15 अक्टूबर को जांच के शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए सूचना दे दी गयी थी , बावजूद इसके पुख्ता इन्तजाम नहीं किये जाने का भी शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया है।