पूर्व प्रधान की लाठी डंडों से पीट – पीट कर हुई हत्या ?

चित्रकूट : कोतवाली क्षेत्र के खोही परिक्रमा मार्ग में सुबह परिक्रमा करने गए चितरा गोकुलपुर के पूर्व प्रधान अच्छेलाल पर अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिससे पूर्व प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गये ,घायल पूर्व प्रधान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने का आशंका जताई है। मृतक पूर्व प्रधान के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक पूर्व प्रधान अच्छे लाल कोटार्य के बेटे ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को उसके पिता अच्छेलाल रोज की तरह परिक्रमा करने चित्रकूट गए थे जहा बरहा के हनुमान मंदिर के पास अज्ञात लोगों ने मुंह बांधकर लाठी डंडों से हमलाकर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगो ने परिजनों को घटना की सूचना दी , परिजनों ने मौके पर पहुंचकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा इलाज के दौरान पूर्व प्रधान की मौत हो गई। परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगो पर हत्या की आशंका जताई है और घटना की तहरीर कर्वी कोतवाली में दी हैं। पूरे मामले में पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा ने बताया कि घटना की जाँच की जा रही है जो भी दोषी होगा बक्शा नही जाएगा।

Leave a Comment