बाराबंकी : वादी ताज मोहम्मद पुत्र इस्माइल निवासी कस्बा व थाना कोठी जनपद बाराबंकी ने थाना कोठी पर सूचना दी कि मैं अपने घर से खाना खाकर मोबाइल से बात करते हुए जैदपुर तिराहा के पास पहुंचा तभी पीछे से तीन अज्ञात मोटर साइकिल सवार युवक आये और मेरा मोबाइल छीन कर भाग गए। उक्त सूचना पर थाना कोठी पर मु0अ0सं0 237/2022 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के आदेश पर थाना कोठी पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से आज दिनांक 02.06.2022 को अभियुक्तगण 1.सानू पुत्र फखरूद्दीन 2.ऐसान अली उर्फ दिलदार पुत्र सान मोहम्मद 3.सलमान पुत्र मो0 रसीद समस्त निवासीगण ग्राम असौरी थाना कोठी जनपद बाराबंकी को भानमऊ चौराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियोग में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।