पुलिस ने शातिर अभियुक्त को 6 मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार

बाराबंकी : वादी विवेक कुमार कश्यप पुत्र राम शंकर निवासी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय,18 पार्क रोड, हजरतगंज जनपद लखनऊ ने थाना कोठी पर सूचना दी कि दिनांक 30.05.2022 को वह अपने दोस्तों के साथ गंगा देवी लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज,कोठी में परीक्षा देने गए थे तथा अपने-अपने मोबाइल अपनी गाड़ी के टूल बाक्स में रख दिए थे। परीक्षा देने के बाद जब देखा तो किसी अज्ञात ने मोबाइल चोरी कर लिए थे। उक्त सूचना पर थाना कोठी पर मु0अ0सं0 231/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी के आदेश पर थाना कोठी पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से आज दिनांक 02.06.2022 को अभियुक्त दीपक पुत्र मथुरा निवासी डीह थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी को इब्राहिमाबाद मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 6 अदद एण्ड्राएड मोबाइल बरामद किए गए। अभियोग में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।

Leave a Comment