बाराबंकी : विकास खंड मसौली की ग्राम पंचायत मसौली में लगातार सरकार की आंखों में धूल झोंकने का काम जारी है। अवगत करा दे की मसौली ग्राम पंचायत में कई चकमार्गो के दुरुस्तीकरण का कार्य मनरेगा की तहत दिखाकर ठेके पर करवाया गया है जिसमे एक भी पंचायत के व्यक्ति को काम नही दिया गया।बाहर के लोगो को बुलाकर ठेके पर कार्य कराया गया और पंचायत मित्र,पंचायत सचिव व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से सरकार की आंखों में धूल झोंकते हुए मनरेगा के तहत् कार्य होना दिखाकर सरकारी धन का भुगतान कराकर धन का जमकर बंदरबांट किया गया। यही नहीं मसौली पंचायत में खड़ंजे मार्ग पर मिट्टी डलवाकर उसे भी चकमार्ग की पटाई दिखाया गया है।
वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड के कुछ जिम्मेदार अधिकारी भी इस भ्रष्टाचार में सम्मिलित हैं जिसके चलते लगातार बिना जांच किए इस प्रकार के कार्यो का भुगतान भी हो रहा है। वहीं इस सम्बंध में सहायक विकास अधिकारी जानकीराम से दूरभाष के माध्यम से वार्ता की गई तो उन्होंने इस संबंध में लिखित में शिकायत करने की बात कही है।