बलिया : आज निरीक्षण भवन बलिया मे श्री दानिश आजाद अन्सारी मा० राज्य मन्त्री अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ व हज उ0प्र0 ने दिव्य दुर्गेश सिन्हा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं विभाग के कार्मिकों के साथ बैठक की।जिसमे मा० मन्त्री जी ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना, शादी अनुदान योजना एवं समस्त लाभकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाये।
मदरसों की शिक्षा और भी बेहतर करने के लिए सप्ताह में एक दिन मदरसों का भ्रमण कर शिक्षकों एवं छात्र / छात्राओं से संवाद स्थापित कर मदरसों में होने वाली समस्याओं का निराकरण किया। साथ ही मदरसा शिक्षा को और बेहतर बनाने के सन्दर्भ में निर्देशित किया गया । मा० मन्त्री जी ने कहा कि हमारे संविधान में अल्पसंख्यकों को विशेष दर्जा प्राप्त है, जिसके आधार पर हम अपने समाज का विकास कर सकते है। किसी भी समाज एवं परिवार का एक भी व्यक्ति पढ़-लिखकर आगे बढ़ता है तो उसके परिवार के विकास का मार्ग खुल जाता है।इस प्रकार पीढ़ी दर पीढ़ी विकास होने लगती है। हम यह चाहते हैं कि समाज के हर व्यक्ति अपने बच्चों को शिक्षा पर ध्यान देने हेतु उत्साहित करें तथा यह भी बतायें कि इस हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा छात्रवृत्ति योजनायें भी संचालित है ताकि सब लोग पढ़-लिखकर आगे बढ़ें तथा समाज और देश का विकास हो सके।बैठक में श्री दिव्य दुर्गेश सिन्हा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, श्री बीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व०स० एवं अब्दुल कादिर अन्सारी स०अ०, उपस्थित थे।