सरकारी जमीन पर जबरिया कब्जे की हुई शिक़ायत , शिकायतकर्ता ने कहा साहब बुलडोजर चलवाईये ?

भदोही : जिले के दुर्गागंज थाना के शेरपुर गोपलहां गांव में दबंग व्यक्तियों की तरफ से सरकारी नलकूप की नाली और निजी भूमिधरी पर बलात कब्जा कर लिया गया है। इस संबंध में पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की है, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जबकि संबंधित लोग सरकारी नाली और निजी जमीन पर अपना अवैध कब्जा बरकरार रखा है।

दुर्गागंज थाने क्षेत्र के मिश्राइनपुर गाँव निवासी तपेसरा देवी यादव पत्नी बेचन प्रसाद ने इस सम्बन्ध में थाना दिवस पर दुर्गागंज थाने में प्रार्थना पत्र भी दिया है। उनका आरोप है कि संबंधित आरोपियों ने उनकी निजी जमीन पर कब्जा कर लिया है यह जमीन शेरपुरगोपलहाँ गांव में पड़ती है। आरोप के अनुसार पशुव्यापारी छोटेलाल उर्फ गुड्डु ओझा पुत्र पुरुषोत्तम यादव जबरदस्ती नाद , खूंटा व टीनशेड रखकर कब्जा कर लिए हैं । विरोध करने पर आरोपित दोनों पुत्र पवन यादव व लालू यादव के साथ लाठी डंडे लेकर गाली गलौज व मारपीट करते हैं ।

पीड़ित महिला का आरोप है कि इस मामले कि शिकायत थाना दुर्गागंज में किया था उस दौरान अवैध कब्जाधारी छोटेलाल ने थाने में कहा था कि हम अपना कब्जा हटा लेंगे, लेकिन नहीं हटाये अब रोज अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर परेशान कर रहे है । महिला का आरोप है पति व बेटे रोजगार के सिलसिले में मुंबई में रहते हैं । ऐसे में वह घर पर अकेली रहती है । महिला होने के कारण आरोपित जबरदस्ती जमीन को हथियाने का काम कर रहे हैं । इतना ही नहीं उक्त जमीन के पास स्थित राजकीय नलकूप की नाली पर भी कब्जा किया है । जिससे सिंचाई कार्य भी बाधित हो रहा है । पीड़ित महिला ने प्रकरण में पुलिस से सहायता की मांग करते हुए जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने की मांग की है।

न्यूज़ ऑफ इंडिया

Leave a Comment