महामहिम के मुहिम पर के आर के रेड एलर्ट टीम के सदस्य ऑन कॉल करेंगे प्लेल्टेंट्स दान

वाराणसी : कमिश्नरी सभागार में वाराणसी के सभी रक्तदान करने वाले संस्थाओं की बैठक हुई , जिसमें मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल थी। उनके आह्वान पर काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब की तरफ से अध्यक्ष नीरज पारिख ने प्लेल्टेंट्स दाताओं की सूची मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर संदीप चौधरी को सौंपी है।

संस्था के संस्थापक सचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि KRK रेड एलर्ट टीम के सदस्य जब भी प्लेल्टेंट्स दान के लिए संगठन के पास रिक्वेस्ट आएगी तो मरीज की मदद की जाएगी। आज के बैठक के आर के की तरफ से सेंचुरियन प्रदीप इसरानी, अध्यक्ष नीरज पारिख तथा सह सचिव नमित पारिख ने अपने विचारों से सबको अवगत कराया। इसी क्रम में 1 जून को होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में प्लेल्टेंट्स दान के शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की जिम्मेदारी धीरज मल्ल, प्रशांत गुप्ता, शिवम गुप्ता को सौंपा गया।

Leave a Comment