पिता के खिलाफ बेटी ने की पुलिस में की शिकायत ,लगाया गंभीर आरोप ?

कानपुर : बुधवार को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के साहेब नगर इलाके में रहने वाली युवती ने अपने पिता और उसके साथियों के खिलाफ डीसीपी पश्चिमी को तहरीर देकर अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाया है युवती के अनुसार डीसीपी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

युवती ने बताया कि वो किसी तरह मेहनत करके अपने बच्चों और माँ का का जीविकोपार्जन कर रही हैं पिता बहुत ही दबंग व चरित्रहीन है अपनी पहली पत्नी को छोड़ने के बाद उन्होंने मेरी माँ से शादी किया था और अब तीसरी महिला से प्रेम सम्बंध चल रहे है। युवती के अनुसार पिता ने उसका विवाह मात्र 16 साल की उम्र में एक अधेड़ 40 वर्ष उम्र के व्यक्ति से 30 हजार रुपये लेकर जबरन कर दी थी। जिसके बाद पति ने भी उसे छोड़ दिया जिसके बाद से वो अपने 2 बच्चों के साथ मायके में ही रह रही है। और पिता श्याम लाल अन्य महिला के साथ अलग रह रहे है।

युवती का आरोप है कि बीती 8 मई को वो अपनी माँ के साथ अकेले घर पर थी। तभी शराब नशे में धुत्त होकर पिता अपने साथ मुकेश, राहुल और 2 अज्ञात युवकों के साथ घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए युवती से बोले तेरे पति ने तो तुझे छोड़ दिया है अब चल तू मेरे दोस्तों को खुश कर दे तभी पिता के साथ आये मुकेश और राहुल ने युवती से अभद्रता की माँ ने बचाने की कोशिश की तो पिता और उसके साथियों ने मारपीट की जिसमें माँ को चोटें आई है। आरोप ये भी है की पिता और मुकेश और राहुल ने युवती और युवती की माँ के लगभग 3 लाख के जेवर बक्सा का ताला तोड़कर लूट लिए और धमकाया की तेरे बच्चों को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा देंगे।

Leave a Comment