न्यूज़ ऑफ इंडिया
सहारनपुर : थाना फतेहपुर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा जंगल ग्राम दतौली मुगल में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये 05 शातिर तार चोरो को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया, उनके कब्जे से चोरी के 01 लाख 80 हजार/रुपये नगद, 300 मीटर तार, कटर तार, प्लास, हथौडा, पाना, इन्सुलेटर, मैक्स पिकअप गाड़ी व अवैध असलहा/कारतूस बरामद किया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा जनपद में अपराधियो के विरुद्व चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सदर, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 15-05-2022 को थाना फतेहपुर एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा बुड्ढाखेड़ा पुन्डिर हिन्डन नदी पुल के पास से 05 शातिर तार चोर क्रमशः 1-राशिद पुत्र महबूब निवासी ग्राम पीकी थाना को0देहात, सहारनपुर 2-रोहित उर्फ रकी पुत्र सीताराम निवासी ग्राम पीकी थाना को0देहात, सहारनपुर 3-मो0 शाबाज उर्फ चांद पुत्र यासीन निवासी ग्राम पीकी थाना को0देहात, सहारनपुर 4-गुलशेर पुत्र रिजवान निवासी मौ0 बाजदारान थाना कु0शेर, सहारनपुर 5-दिलशाद पुत्र गफूर निवासी ग्राम पानसर थाना बेहट, सहारनपुर को बाद पुलिस मुठभेड़ चोरी का 300 मीटर तार, 02 तार कटर, 01 प्लास, 01 हथौडा, 01 पाना, 18 इन्सुलेटर, 01 लाख 80 हजार रुपये नगद, 01 मैक्स पिकअप गाड़ी नं0 यूपी एटी-0123, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस, 01 अवैध तमंचा 12 बोर, 02 जिन्दा कारतूस व 01 नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0 127/22 धारा 307 भादवि, मु0अ0सं0 128/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 129/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 130/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।