पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बलिया : ट्रैक्टर-ट्राली में छुपाकर ले जायी जा रही 80 लीटर अवैध कच्ची शराब, नौसादर, यूरिया, फिटकरी, नमक आदि के साथ एक व्यक्ति को रेवती पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति को सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय के सिपुर्द कर दिया गया। हालांकि एक व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में आने से बच फरार हो गया। पुलिस उसकी भी तलाश में जुटी है।

प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग के किनारे गोपाल जी मेमोरियल विद्यालय के निकट दो व्यक्ति ट्रैक्टर-ट्रॉली में अवैध शराब छुपाकर कहीं अन्यत्र ले जाने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही रेवती बस स्टैण्ड पर रात्रि गश्त में लगे एसआई सूरज सिंह, राज कुमार यादव, संतराज आदि तत्काल मौके पर पहुंच गये। पुलिस टीम रात मेंं धीरे-धीरे ट्रैक्टर की तरफ बढ़ रही थी कि इसी बीच ट्रैक्टर पर बैठे एक व्यक्ति की नजर पुलिस टीम पर पड़ गयी और दोनों व्यक्ति भागने लगे। पुलिस टीम ने दौड़ाकर एक व्यक्ति को पकड़ लिया जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर-ट्राली की तालाशी लिये जाने पर तीन जर्कीन में 60 ली.अवैध कच्ची शराब, दो किलो यूरिया, एक किलो नौसादर, दो किलो नमक तथा एक किलो फिटकरी बरामद हुई। पूछताछ किए जाने पर गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम अमित बहेलिया पुत्र मजेतर बहेलिया निवासी गंगा पाण्डेय का टोला थाना रेवती। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे न्यायालय के सिपुर्द कर दिया।

Leave a Comment